
जोधपुर में सूर्यनगरीवासियों ने नए साल २०१८ का स्वागत गर्मजोशी से किया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

शहर में रविवार रात घड़ी की सुइयां मिलते ही कुछ लम्हों के लिए बंद की गई लाइट्स और फि र जगमगार्ईं तो हर तरफ खुशियों के माहौल मे चहकते-थिरकते लोगों ने एक दूसरे को जोश और उमंग के संग गले लग कर एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

न्यू ईयर की उमंग और म्यूजिक का टशन ऐसा था कि कदम थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। शहर के कई होटलों, क्लबों, रेस्तरां और गार्डन्स में डांस, म्यूजिक और मस्ती का ऐसा ही माहौल नजर आया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

लोगों ने मोबाइल पर कॉल कर व एसएमएस और व्हाट्सअप से भी नववर्ष की बधाई दी। फ ूल, बुके व तोहफे दे कर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

साल २०१७ की विदाई की वेला शाम ढलते ही शुरू हो गई और न्यू ईयर के स्वागत का मंजर रात दो बजे बाद तक झूमता हुआ नजर आया। फोटो क्रेडिट : गौतम उडे़लिया

मस्ती का यह माहौल सेलिब्रेट करते हुए सड़कों पर ड्राइव करते हुए घर पहुंचने तक जारी रहा। होटलों में लगातार आतिशबाजी की गई। फोटो क्रेडिट : मनोज सैन

पांच सितारा होटलों में देशी विदेशी पर्यटकों की बहार छाई रही। पांच सितारा होटलों में राजस्थानी फोक डांस और म्युजिक का आयोजन किया गया। ओसियां के धोरों पर भी कैम्प फायर जश्न का आयोजन किया गया। फोटो क्रेडिट : मनोज सैन

शहर के गेस्ट हाउस में शहर के विभिन्न होटलों, रिसोर्ट और रेस्टोरेंटों में डीजे की धुनें रात करीब ८.३० बजे से ही माहौल में सुरूर और जोश भरने लगीं। ठिठुरन के बावजूद बच्चे, बड़े, युवा व महिलाएं सभी डांस करते हुए दिखे। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना