20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Weather Update: बारिश से किसानों को राहत, अब खेती में आएगी तेजी…

CG Weather Update: मौसम में बदलाव होता है। इसके बाद तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने लगती है। बारिश बाद अब खेती-किसानी के कार्यों में तेजी आएगी।

CG Weather Update: बारिश से किसानों को राहत, अब खेती में आएगी तेजी...

छत्तीसगढ़ के कवर्धा क्षेत्र में इन दिनों मौसम का सही-सही अंदाजा लगा पाना बेहद कठिन हो गया है। तेज धूप गर्मी के बीच अचानक CG Weather Update: मौसम में बदलाव होता है। इसके बाद तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने लगती है। शनिवार और रविवार को भी दोपहर बाद यही स्थिति देखने को मिली है। बारिश बाद अब खेती-किसानी के कार्यों में तेजी आएगी।

CG Weather Update: बारिश से किसानों को राहत, अब खेती में आएगी तेजी...

वैसे तो छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून के बाद दस्तक दे देता है। इस बार काफी पहले बस्तर पहुंचा था, लेकिन मानसूनी हवाओं की गति सुस्त होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा था। बीते दो दिन शाम होते होते झमाझम बारिश से लगता है कि अब मानसून सक्रिय होने लगे हैं। रविवार को दोपहर बाद शाम होते होते झमाझम बारिश शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो रही है। रविवार को कवर्धा, पंडरिया, सहसपुर-लोहारा, बोड़ला सहित वनांचल के कई स्थानों पर बारिश हुई।

CG Weather Update: बारिश से किसानों को राहत, अब खेती में आएगी तेजी...

मौसम विभाग की माने तो मानसून के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं, ऐसे में अगले 48 घंटों में कई स्थानों पर मानसून सक्रिय हो सकती है। अगले चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। कवर्धा में रविवार को शाम मौसम में बदलाव देखा गया। तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई, जिसे मानसून की दस्तक माना जा रहा है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है।

CG Weather Update: बारिश से किसानों को राहत, अब खेती में आएगी तेजी...

हांलाकि इस बनते बिगड़ते मौसम का विपरित असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। लोगों में सर्दी- खांसी व बुखार की शिकायत बढ़ने लगा है। खासकर मौसम में बदलाव होने पर इस तरह की स्थिति सामान्य रहती है। हर साल गर्मी के मौसम के बाद अचानक बारिश का मौसम आने पर स्वास्थ्य बिगड़ता है। हालाकि बारिश बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है।

CG Weather Update: बारिश से किसानों को राहत, अब खेती में आएगी तेजी...

मौसम विभाग की माने तो अगले चार-पांच दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर भारी और अतिभारी बारिश हो सकती है। इस समय बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही बड़ी मात्रा में नमी भी आ रही है। ऐसे में कई स्थानों पर अगले तीन-चार दिन रिमझिम से तेज बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम का एकदम गर्मी से ठंड में बदलने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की बात कही गई है।