AkshayaTritiya: मांगलिक आयोजनों की रही धूम, कई समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन भी हुए
कोटा. अक्षय तृतीया यानि आखातीज पर बुधवार को मांगलिक आयोजनों की धूम रही। व्यक्तिगत शादी समारोहों के अलावा जिले में कई समाजों के करीब एक दर्जन सामूहिक विवाह सम्मेलन भी हुए। इस अवसर पर दिनभर उत्साह व चहल-पहल नजर आई। शुभ मुहूर्त में दूल्हा-दुल्हनों ने फेरे लिए और अटूट बंधन में बंध गए।