कोटा. चंबल नदी के किनारे बेहद खूबसूरत स्थान पर विकसित किए गए चंबल गार्डन को देखने कभी बाहर से लोग आते थे। यहां फिल्मों की शूटिंग तक होती थी, लेकिन देखभाल और रखरखाव के चलते अब इसकी हालत बदतर हो गई है। ऐसे में कोटा की शान रहा चंबल गार्डन उद्यान आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।