31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2022 : चिंताहरण हरेंगे सारे कष्ट, मनोकामना पूर्ण करेंगे मंशापूर्ण, करें कोटा के ख्यात गणेश मंदिरों के दर्शन

चिंताहरण हरेंगे सारे कष्ट, मनोकामना पूर्ण करेंगे मंशापूर्ण, करें कोटा के ख्यात गणेश मंदिरों के दर्शन

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Sep 01, 2022

Ganesh Chaturthi 2022

खड़े गणेशजी मंदिर यह कोटा शहर का ख्यात गणेश मंदिर है। इस प्राचीन मंदिर में गजानन की खड़े स्वरूप में प्रतिमा स्थापित है।

Ganesh Chaturthi 2022

सर्किट हाउस में विराजे गणेश जी नयापुरा क्षेत्र में स्टेशन रोड पर िस्थत सर्किट हाउस में विराजे गणेशजी की छटा निराली है। यहां गणेश चतुर्थी पर हर बार हजारों किलो लड्डू का भोग लगता है।

Ganesh Chaturthi 2022

पुराने कोटा के पाटनपोल क्षेत्र में विराजे मंशापूर्ण गणेशजी और चिंताहरण गणेशजी अपने भक्तों की सभी मनोकामना को पूरी करते हैं और उनकी सभी चिंताएं हर लेते हैं।

Ganesh Chaturthi 2022

भूरिया गणेशजी, टिपटा पुराने कोटा शहर में गढ़पैलेस के सामने और मथुराधीश मंदिर मार्ग के रास्ते पर यह मंदिर िस्थत है। विघ्नहर्ता की छोटी सी प्रतिमा की सुंदरता श्रद्धालुओं को मोह लेती है। मनभावन गणेशजी, पाटनपोल नाम के अनुरूप यहां विराजित विनायक की प्रतिमा मनभावन है। पाटनपोल क्षेत्र िस्थत यह मंदिर प्राचीन है।

Ganesh Chaturthi 2022

एसी वाले गणेशजी नए कोटा में दादाबाड़ी मार्ग पर केशवमुरारी गोशाला परिसर में यह मंदिर गणेशजी के लिए लगे एसी के नाम से जाना जाता है। मंदिर प्रबंधन से सड़क के पास होने से और धूल मिट्टी और गर्मी से बचाने के लिए देव प्रतिमा को कांच के मंदिर में सुरक्षित कर एसी लगवा रखा है।