#Guru Purnima:श्रद्धा, विश्वास, समर्पण, सुमिरन के संग गुरु चरणों में किया वंदन शहरभर में हुए विभिन्न आयोजन
कोटा. शहर में जगह-जगह गुरुपूर्णिमा मनाई गई। साधकों ने गुरु सुमिरन व पूजन किया। फल, फूल, मेवा-मिष्ठान व भेंट अर्पित कर आशीष लिया। घर, मंदिर, आश्रम समेत विभिन्न स्थानों पर गुरु व शिष्य के मध्य श्रद्धा, समर्पण व विश्वास का दरिया बहता नजर आया। सुबह से ही गुरु पूजन का दौर शुरू हुआ, जो देर तक जारी रहा।