कोटा कलम चित्रकारी का समापन, प्रतिभागियों का किया सम्मान
कोटा . राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से कोटा कलम चित्रकारी को प्रोत्साहन देने के लिए पहली बार आयोजित दस दिवसीय कोटा कलम चित्रकारी कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें कोटा कलम चित्रकारी के मोहम्मद शेख लुकमान और सहयोगियों ने प्रतिभागियों को कोटा कलम चित्रकारी की बारीकियों को समझाया। कार्यशाला में लगभग 35 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।