29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Kota univercity:फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन, उमस भरी गर्मी में गेट पर धरना देकर बैठे स्टूडेंट्स

कोटा. राजकीय कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा गर्माता जा रहा है। गवर्मेंट कॉलेज में मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन के बाद सभी छात्र संगठनों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया। गुस्साए छात्र मेन गेट पर चढ़ गए और अंदर जाने की कोशिश और धक्का-मुक्की की। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। तेज गर्मी में स्टूडेंट्स गेट के बाहर ही धरने पर बैठे रहे और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बाद में छात्रों को अंदर जाने दिया। स्टूडेंट्स ने फीस बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह को ज्ञापन दिया। छात्र नेता रोहिताश मीणा ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय हाड़ौती का एकमात्र विश्वविद्यालय है। इससे जुड़े कॉलेजों में करीब 2 लाख 70 हजार स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। इसमें भी लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स तो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। यूनिवर्सिटी ने नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर प्रणाली लागू की है। इससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले बीएड की फीस 7200 थी, जो अब बढ़ाकर 16 हजार कर दी है। पहले एमए की फीस 7 हजार थी, जो अब 14 हजार हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 20, 2024

मैन गेट पर दिया धरना 

मैन गेट पर चढे

भीषण गर्मी के बावजूद छात्राएं भी हुई आक्रो​शित

कुलपति कक्ष के बाहर बैठे धरने पर