KotaDashera:मेले में दुनिया की सैर…बुर्ज खलीफा, एफिल टावर, लंदन सिटी घूमो
कोटा. 132वां राष्ट्रीय दशहरा मेले में इस बार दुनिया के प्रमुख शहरों की सैर करने का मौका मिलेगा। मेले में बनाई गई एयर इंडिया की लाइट से सीधे ग्लोबल सिटी में लैंड कराया जाएगा।मेले में नए आकर्षण जोड़े गए हैं। इसके तहत ग्लोबल सिटी का निर्माण किया जा रहा है।इसके अलावा राममंदिर भी मेले का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा।साथ ही साथ जगमगाते झूले लोगों के रोमांच के लिए तैयार है।