#Self Motivation :कोचिंग सिटी की हर दीवार कुछ कहती है…गेम चेंजर है तू, तेरी बारी आएगी
कोटा . एक युद्ध अपने ही विरुद्ध...घिसोगे नहीं तो चमकोगे कैसे...गेम चेंजर है तू, तेरी बारी आएगी...आय एम अमेजिंग.. आय केन डु एनिथिंग.. यह कोटा के हॉस्टल्स और पीजी रूम की दर-ओ-दीवार पर अंकित वे मनोभाव हैं, जो बच्चों ने खुद लिखे हैं। वो भी बेड के पास। ताकि सुबह उठते ही उन्हें सेल्फ मोटिवेशन मिले।