
भ्रमण पर आये दल ने राजभवन में प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी से भेंट की और अपने प्रदेश की विशेषताओं पर चर्चा की।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से चलाये जा रहे "एक भारत श्रेष्ठ भारत " अभियान के अंतर्गत युवा संगम - इंटर कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आये इन छात्रों ने राजभवन के विशाल परिसर का देखा ।

विद्यार्थियों को राजभवन के इतिहास की जानकारी भीदी गई। भ्रमण दल में आयी छात्राएं खूबसूरत प्रादेशिक परिधानों में नज़र आयीं।

छात्राओं ने अपने प्रदेश के गारी ,खांसी और जेनटिया जनजातीय परिधान धारण किया था

विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी के लिए यहां प्रज्ञा कक्ष में राजभवन के समस्त दर्शनीय स्थलों, उद्यानों और इमारतों पर एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गयी।