
मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे राजधानी के एसएसजी इंटरनेशनल होटल में जब सब लोग सोये हुए थे, अचानक चीख पुकार मच गई। हर तरफ आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते एसएसजी इंटरनेशनल होटल में लगी आग ने पड़ोस के विराज होटल को भी चपेट में लिया। देखते ही देखते दोनों होटल पूरी तरह से आग की चपेट में आ गये। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त होटल में कई लोग मौजूद थे।






