30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन द्वारा नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, ली समीक्षा बैठक

जनपद की विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

2 min read
Google source verification
mahoba

बैठक में नोडल अधिकारी के साथ मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम मण्डल द्वारा प्रतिभागिता करते हुए विकास एवं प्रशासनिक कार्यों के 61 बिन्दुओं की गहन समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाते हुए लाभान्वित कराने के कडे़ निर्देश दिये।

mahoba

सड़क सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी अजय यादव को स्कूली बसों की फिटनेस, दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग कराने के लिए प्रभावी प्रवर्तन के लिए निर्देशित किया।

mahoba

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने उपस्थित सभी अधिकारियों से प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की।

mahoba

नोडल अधिकारी एवं मण्डलायुक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रदेश में सर्वाधिक सूखाग्रस्त के कारण जनपद के श्रमिक क्रेशर उद्योगों में जीविका अर्जन का कार्य करते हैं, जिनकी कार्य के दौरान विशेष रूप से ब्लास्टिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त एवं मृत्यु होने की सम्भावनायें अधिक रहती हैं, ऐसी स्थिति में उनके परिवारीजनों को सहायता राहत की अत्यधिक आवश्यकता होती है, जिसके लिए श्रमिकों का पंजीयन होना आवश्यक है, पंजीयन कार्य में शिथिलता बरतने के कारण श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए शत-प्रतिशत श्रमिकों का पंजीकरण जुलाई 2018 तक पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया।

mahoba

नोडल अधिकारी महोदया द्वारा इसी क्रम में कृषकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराये जाने हेतु उप कृषि निदेशक जी0राम को निर्देशित किया, जिससे किसानों को शासन द्वारा चलायी जा रही बीज अनुदान योजना, खेत-खलिहान योजना, कृषि पशुपालन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित स्प्रिंकलर सेट योजना का लाभ मिल सके।