3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसबी जवानों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, भारी पुलिस फोर्स के पहरे में हुआ कमलेश का अंतिम संस्कार

पहले भी सवालों के घेरे में रही एसएसबी, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे सीबीआई जांच की मांग

2 min read
Google source verification
Kurhawa case

नौतनवां थाना क्षेत्र के कुरहवां घाट गांव में एसएसबी और ग्रामीणों के बीच हुई खूनी संघर्ष में मृतक कमलेश पासवान के भाई अखिलेश की तहरीर पर अज्ञात एसएसबी जवानों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद अंतिम क्षण तक अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला व उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अजोर के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला गांव में कैम्प कर ग्रामीणों व परिजनों के आक्रोश को शांत करने में जुटा रहा।

Kurhawa case

एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि गांव में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार में कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर सर्तकता बरती गई है। भारी पुलिस बल के साथ एक प्लाटून पीएसी भी गांव में तैनात है।

Kurhawa case

एसएसबी का कहना है कि रात को तस्करी का शराब लेकर आ रहे युवकों की जांच करने को लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और एसएसबी जवानों से कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हुई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा रायफल छीनने की भी कोशिश की गई और जवानों पर हमला भी किया गया।

Kurhawa case

कुरहवां कांड में एसएसबी की फायरिंग में मारे गए युवक का सोमवार देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया।शव यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार संपन्न होने तक गांव से लेकर शमशान घाट तक भारी तादाद में पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात थी। शव यात्रा में भाजपा नेता समीर त्रिपाठी व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी की आंखें नम थी।