
पद्मावत फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने बेंगलुरू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।

भंसाली ने 15 जनवरी को श्रीश्री रविशंकर के बंगलुरु स्थित आर्ट आॅफ लिविंग सेंटर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। श्री रविशंकर ने भी इस फिल्म को देखा था।

फिल्म देखने के बाद श्री श्री ने कहा कि यह फिल्म अद्भुत है, इसमें राजपूती आन-बान को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जिसका विरोध किया जाए। श्री श्री ने तो यह भी कहा कि यह फिल्म रानी पद्मावती को सच्ची श्रद्धांजलि है, इस फिल्म पर हमें गर्व है।

आपको बता दें कि फिल्म पद्मावती का राजपूत समाज और करणी सेना विरोध कर रही है। सेंसर बोर्ड से फिल्म पास होने के बाद भी 4 राज्यों में बैन थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है।

श्री श्री रविशंकर को फिल्म दिखाकर संजय लीला भंसाली ने एक हिंदू संगठनों को शांत कराने की एक कोशिश की है।