30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों की भिड़न्त में 2 चालक जिंदा जले

3 min read
Google source verification
2 drivers burnt alive in truck collision

नागौर में बीकानेर हाइवे पर हादसा : दुर्घटना में दोनों चालकों के शव हुए राखकंटेनर व ट्रेलर में भिड़न्त के बाद लगी आग, 2 चालक जिंदा जले, शिनात में हुई परेशानीट्रकों की भिड़न्त में एक ट्रक के खलासी की मौत, चालक गभीर घायल

2 drivers burnt alive in truck collision

मरने वाले दोनों चालक बीकानेर व भीलवाड़ा जिले केशव बुरी तरह जलने से शिनात में हुई मशक्कत

2 drivers burnt alive in truck collision

नागौर. नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार अलसुबह कंटेनर व ट्रेलर के बीच हुई जोरदार भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकना चूर हो गए। दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए। वाहनों में आग लगने से दोनों चालक जिंदा जल गए।

2 drivers burnt alive in truck collision

पुलिस ने जले हुए शव निकालकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। शाम को नागौर पहुंचे परिजनों ने शवों की शिनात की। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

2 drivers burnt alive in truck collision

कंटेनर में मिर्च व ट्रेलर में भरी थी ईंटें : सदर थाने के एसआई राहुल कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के जांगलु निवासी हंसराज (40) पुत्र सहीराम सिहाग एवं शाहपुरा के जहाजपुर तहसील क्षेत्र के बिलड़ी निवासी प्रेमाराज (45) पुत्र रामलाल जाट के रूप में हुई। ट्रेलर में ईंटें भरी हुई थी, जिसे हंसराज सिहाग बीकानेर से नागौर की तरफ ला रहा था। कंटेनर में मिर्च भरी हुई थी, जिसे प्रेमाराज जाट चला रहा था। कंटेनर नागौर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। दुर्घटना गोगेलाव व बाराणी के बीच हुई।

2 drivers burnt alive in truck collision

वाहन नबरों के आधार पर सपर्कदुर्घटना के बाद वाहनों में आग लगने पर बाराणी के ग्रामीण टेंकर लेकर मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दमकल व ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल हो गई कि दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब सवा आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका। दोनों के चालक पूरी तरह जलने से शिनात करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने वाहनों के नबरों के आधार पर मालिकों का पता करके वाहन चालकों की पहचान की।

2 drivers burnt alive in truck collision

पुलिस ने जले हुए शव निकालकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। शाम को नागौर पहुंचे परिजनों ने शवों की शिनात की। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।