31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 भेड़ें व 2 बकरियों की ट्रक से कुचलने से मौके पर ही मौत,

2 min read
Google source verification
34 sheep and 2 goats died on the spot after being crushed by a truck.

डेगाना/नागौर. जिले के डेगाना से लांपोलाई- मेड़ता, जैतारण जाने वाले नेशनल हाईवे- 458 पर बग्गड़ गांव में सोमवार देर रात 9.15 बजे तेज स्पीड से दौड़ते ट्रक ने भेड़ों के रेवड़ को कुचल दिया। इससे 34 भेड़ें व 2 बकरियों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनों भेड़ें घायल हो गई। मौके पर पशुपालकों सहित ग्रामीणों का आक्रोश फैला।

34 sheep and 2 goats died on the spot after being crushed by a truck.

 ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी डेगाना जयप्रकाश बेनीवाल सहित पादूकलां एसएचओ सहित पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इतनी भेड़ों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

34 sheep and 2 goats died on the spot after being crushed by a truck.

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ईडवा ने बताया कि तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने भेड़ों को कुचल दिया। अनियंत्रित होकर ट्रक इस तरह भेड़ों को रेवड़ के झुंड पर कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मुय नेशनल हाईवे पर इस तरह की दर्दनाक हुई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। 

34 sheep and 2 goats died on the spot after being crushed by a truck.

भेड़ों के चपेट में आने से नेशनल हाईवे सड़क खून से सन गया। सूचना पर रियांबड़ी तहसीलदार रामेश्वरलाल गटेला भी पहुंचे। उन्होंने पशुपालकों सहित ग्रामीणों से समझाइश शुरू की है, लेकिन ग्रामीण देर तक अड़े रहे।

34 sheep and 2 goats died on the spot after being crushed by a truck.

बग्गड़ में नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ते ट्रक ने भेडपालक की भेड़ों को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर 34 भेड़ों व दो बकरियों की मौत हुई है। बड़ी संया में भेड़ें घायल है। मौके पर रिपोर्ट बनाई जा रही है। निश्चित रूप से गरीब पशुपालक की मदद की जाएगी।रामेश्वरलाल गटेला, तहसीलदार, रियांबड़ी