2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य चैत्यसागर का गाजे-बाजे के साथ ससंघ मंगल प्रवेश

3 min read
Google source verification
Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

पुष्प वर्षा से जैन धर्मावलम्बियों ने किया स्वागतआचार्य चैत्यसागर का गाजे-बाजे के साथ ससंघ मंगल प्रवेश

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

नागौर. आचार्य चैत्यसागर समेत अन्य जैन संतों का स्वागत करते जैन समाज  की महिलाएं।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

नागौर. आचार्य चैत्यसागर समेत अन्य जैन संतों का स्वागतके लिए सिर पर कलश धारण किए खड़ी महिलाएं।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

नागौर. सकल दिगम्बर जैन समाज के आचार्य चैत्यसागर महाराज, एलक उत्सव सागर, मुनि सुजान सागर, पुरुषार्थश्री माता, स्वामतश्री माता, शास्वतश्री माता का बुधवार को ससंघ गाजे-बाजे के साथ नागौर शहर में मंगल प्रवेश हुआ।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

 मुनि संघ कमेटी के प्रचार मंत्री रमेशचन्द्र जैन ने बताया कि आचार्य ने संघ के साथ बुधवार सुबह वल्लभ चौराहा से गाजे-बाजे के साथ नगर में प्रवेश किया।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

 इस दौरान सकल दिगम्बर समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

 कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बडजात्या ने बताया कि संघ दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक , सदर बाजार, काजियों का चौक, साढ़े सोलह पंथी दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए तेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर, मच्छियों का चौक, काठड़ियों का चौक होते हुए भण्डारियों की गली स्थित बीस पंथी दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचा।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

 मार्ग में जुलूस का कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । जिस घर के सामने से आचार्य गुजरे घर वालों ने उनका दूध से पाद पक्षालन कर आरती की। बीस पंथी दिगम्बर जैन मंदिर में सकल दिगम्बर जैन समाज ने भव्य स्वागत किया।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

 मंदिर में आचार्य का दीप प्रज्वल्लित करने का सौभाग्य भंवरलाल निर्मलकुमार बडज़ात्या को मिला। गुरु विमलसागर के चित्र का अनावरण तिलोकचंद, ललित पाटनी, सुनील पाटनी परिवार ने किया। आचार्य का पाद पक्षालन सोहनसिंह, देवेन्द्र कानूगो परिवार ने व शास्त्र भेंट सोहनलाल, मनोज रंगवाल निमाज परिवार ने किए।

Sansangh Mangal Pravesh of Acharya Chaityasagar with musical instruments

नागौर का शास्त्र भण्डार हिंदुस्तान में प्रसिद्धइस मौके पर आचार्य चैत्यसागर ने कहा कि नागौर का शास्त्र भण्डार हिंदुस्तान में प्रसिद्ध है। यहां पर जिनवाणी की पुस्तकें भी हैं जो पूरे देश में प्रसिद्ध है। साथ ही उत्तम दल की ओर से हर वर्ष सबसे बड़े जैनतीर्थ सम्मेदशिखर की यात्रा करवाई जाती है। कार्यक्रम में प्रवासी लोगों का सम्मान किया गया। जीवराज पाटनी, नवीन, महेन्द्र पहाड़िया, अशोक, राजू मच्छी, ओम सबलावत, महेन्द्र, सनत कानूगो, सोहनलाल, जिनेन्द्र जैन समेत काफी संख्या में सकल दिगम्बर जैन समाज के लोग मौजूद रहे।