2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनदेखी का शिकार रीको औद्योगिक क्षेत्र, कचरे से अटे नाले, उगी झाड़ियां

3 min read
Google source verification
Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

अनदेखी का शिकार रीको औद्योगिक क्षेत्र, कचरे से अटे नाले, उगी झाड़ियां

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

औद्योगिक क्षेत्र में समस्याओं को अंबार लगाबीकानेर रोड स्थित न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से अव्यवस्था का आलम है। न तो नालों सफाई हो रही है और न ही क्षतिग्रस्त नालों की मरमत की जा रही है। कहीं-कहीं सफाई के अभाव में नाले पूरी तरह बंद हो गए हैं, ऐसे में बारिश के दिनों में पानी का भराव हो सकता है। सड़कें भी जगह-जगह से टूटी हुई हैं। पिछले काफी दिनों से बिजली की आपूर्ति भी सुचारू नहीं है।

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

सुविधाओं के नाम पर कुछ नहींरीको औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से यहां कार्यरत श्रमिकों एवं औद्योगिक इकाई संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र के नालों की लबे समय से साफ-सफाई एवं उचित रख रखाव नहीं किया गया। औद्योगिक क्षेत्र में जगह- जगह नाले कचरे भरे हैं और टूटे पड़े हैं, जिससे इकाइयों के बाहर बारिश में कीचड़ युक्त पानी सडांध मार रहा है।

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

बारिश के दिनों में बढ़ेगी परेशानीनागौर. शहर के बीकानेर रोड स्थित न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से अव्यवस्थाओं का आलम है। रीको अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के कारण न तो नालों की समय पर साफ-सफाई हो रही है और न ही क्षतिग्रस्त नालों की मरमत करवाई जा रही है। 

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

 अब तो स्थिति यह है कि नालों में झाड़ियां और आकड़े उग आए हैं। वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें भी टूट चुकी हैं, लेकिन उनकी भी मरमत नहीं हो रही है।

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

जानकारी के अनुसार कि एक ओर राज्य सरकार प्रदेश में नए-नए उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को बिजली, पानी, सड़क आदि सुविधाएं देने का दावा कर रही हैं, वहीं जिमेदार अधिकारी इसे लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे। 

Rico industrial area is a victim of neglect, drains filled with garbage, overgrown bushes

। न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने बताया कि रीको की ओर से प्रतिवर्ष सफाई, पानी, बिजली और रखरखाव के लिए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से लाखों रुपए का राजस्व वसूला जाता है, इसके बावजूद औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।