
अनदेखी का शिकार रीको औद्योगिक क्षेत्र, कचरे से अटे नाले, उगी झाड़ियां

औद्योगिक क्षेत्र में समस्याओं को अंबार लगाबीकानेर रोड स्थित न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से अव्यवस्था का आलम है। न तो नालों सफाई हो रही है और न ही क्षतिग्रस्त नालों की मरमत की जा रही है। कहीं-कहीं सफाई के अभाव में नाले पूरी तरह बंद हो गए हैं, ऐसे में बारिश के दिनों में पानी का भराव हो सकता है। सड़कें भी जगह-जगह से टूटी हुई हैं। पिछले काफी दिनों से बिजली की आपूर्ति भी सुचारू नहीं है।

सुविधाओं के नाम पर कुछ नहींरीको औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से यहां कार्यरत श्रमिकों एवं औद्योगिक इकाई संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र के नालों की लबे समय से साफ-सफाई एवं उचित रख रखाव नहीं किया गया। औद्योगिक क्षेत्र में जगह- जगह नाले कचरे भरे हैं और टूटे पड़े हैं, जिससे इकाइयों के बाहर बारिश में कीचड़ युक्त पानी सडांध मार रहा है।

बारिश के दिनों में बढ़ेगी परेशानीनागौर. शहर के बीकानेर रोड स्थित न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से अव्यवस्थाओं का आलम है। रीको अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के कारण न तो नालों की समय पर साफ-सफाई हो रही है और न ही क्षतिग्रस्त नालों की मरमत करवाई जा रही है।

अब तो स्थिति यह है कि नालों में झाड़ियां और आकड़े उग आए हैं। वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें भी टूट चुकी हैं, लेकिन उनकी भी मरमत नहीं हो रही है।

जानकारी के अनुसार कि एक ओर राज्य सरकार प्रदेश में नए-नए उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को बिजली, पानी, सड़क आदि सुविधाएं देने का दावा कर रही हैं, वहीं जिमेदार अधिकारी इसे लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे।

। न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने बताया कि रीको की ओर से प्रतिवर्ष सफाई, पानी, बिजली और रखरखाव के लिए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से लाखों रुपए का राजस्व वसूला जाता है, इसके बावजूद औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।