2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के पर्व पर शान से लहराया तिरंगा

3 min read
Google source verification
Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस : स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डॉ मंजू बाघमार ने किया ध्वजारोहण

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

आजादी के पर्व पर शान से लहराया तिरंगा

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, स्कूली बच्चों ने दिखाए देशभक्ति के रंग

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

नागौर. जिला स्टेडियम में आयोजित जिलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास तथा अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। 

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

 इसके साथ सभी राजकीय कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह स्थल पर आरएसी की प्लाटून, पुलिस जवान, महिला पुलिस दल, गृह रक्षा दल, बीआर मिर्धा कॉलेज का एनसीसी दल (सीनियर), सेठ किशनलाल कांकरिया स्कूल का एनसीसी दल (जूनियर), श्रीमती माडी बाई मिर्धाराजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा दल,स्काउट गाइड एवं एनएसएस दल ने परेड में हिस्सा लिया।

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। हैड कांस्टेबल मंजु बुरड़क ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया । महिला पुलिसकर्मियों ने महिला आत्म रक्षा/सुरक्षा सबंधी कार्यक्रम आयोजित किए। शारदा बाल निकेतन के विद्यार्थियों ने घोषवादन का प्रदर्शन किया गया।

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ बाघमार, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित और पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

 स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, देश भक्ति गीत, राजस्थानी कला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

नागौर. स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते बच्चे

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

स्वाधीनता दिवस पर सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने स्वाधीनता दिवस मनाया तथा तिरंगा ध्वज फहराया।

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

शारदा बाल निकेतन विद्यालय में अखण्ड भारत माता का पूजन किया गया। इस दौरान हनुमान सिंह देवड़ा, रामप्रसाद कासनिया, व्याख्याता अजय शर्मा, प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु एवं रामेश्वरलाल गौड़ आदि मौजूद थे। शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया। क्रांतिकारियों के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान अभिमन्यु सांखला, आरएसएस के प्रांत प्रचारक विजयानंद, विभाग प्रचारक गिरधारीलाल, आदर्श शिक्षण संस्थान अध्यक्ष हरिराम धारणियां एवं डॉ. हापूराम चौधरी आदि मौजूद थे। महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टि माध्यमिक विद्यालय में स्वाधीनता दिवस मनाया गया। सुगहनसिंह सर्किल स्थित रामद्वारा, शाहपुरा पीठ में संत भागीरथ शास्त्री ने ध्वजारोहण किया।

Tricolor hoisted with pride on the festival of independence

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलाय में मुख्य अतिथि सरपंच शांतिदेवी जाणी ने ध्वजारोहण कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 419 रोगी लाभान्वित हुए। इस दौरान डॉ. पूजा जैन, डॉ. भगवानाराम, डॉ. शोभा बिश्नोई ने सेवा दी। ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्था में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भंवरलाल तंवर ने ध्वजारोहण किया। जोधपुर रोड स्थित नूतन प्रभात मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित विद्यालय के बच्चों ने स्वाधीनता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। रोल में मदरसा फैजे गौसिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को भामाशाह हाजी सद्दाम खान, हाजी फैयाज साहब, राजू मोहम्मद, आरिफ के सौजन्य से स्कूल बैग वितरण किए गए।