
इस बार भी पाच दिवसीय दीपोत्सव की बहार छह दिन चलेगी

पिछले साल भी दिवाली उत्सव 5 की जगह 6 दिन चला और इस बार भौमवती अमावस्या के कारण 6 दिन यह पर्व चलेगा।

जिले में दिवाली को लेकर जोरदार उत्साह है

शहरों से लेकर गांवों तक अभी से खुशियां छा रही है।

दुकानदार ग्राहकों की मांग के अनुसार बस्तुएं मंगवा रहे है।