
राजधानी के पंडरी-मोवा रेलवे क्रासिंग पर अंडरब्रिज का निर्माण रेलवे ने कराया है। उस अंडरब्रिज की सड़क खस्ताहाल है।

यह कैसा मरम्मत… खराब हिस्से तक को ठीक नहीं कराया गया। वहीं पानी लगातार रिसने से झीटे मारते हुए वाहन आगे बढ़ते हैं।

सड़क उखड़ रही है, कई जगह गड्ढों में तब्दील है।

यह कैसा मरम्मत… खराब हिस्से तक को ठीक नहीं कराया गया। वहीं पानी लगातार रिसने से झीटे मारते हुए वाहन आगे बढ़ते हैं।

सावधान… ये रेलवे की पंडरी मोवा अंडरब्रिज है, जरा बचके…