31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra 2024: ये थीं रावण की 7 अजीबोगरीब इच्छाएं, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

Dussehra 2024: दशहरा पर्व हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता। रावण के कुछ ऐसे सपने थे जिनको वह पूरा करना चाहता था।

3 min read
Google source verification
Dussehra 2024

स्वर्ग की सीढ़ी: रामायण कथा के अनुसार, रावण का सबसे बड़ा और पहला सपना था स्वर्ग जाने की सीढ़ी बनाना। रावण धरती से स्वर्ग तक जाने की सीढ़ियां बनाने का कार्य वह शुरू भी कर चुका था, लेकिन ये कार्य पूरा होने से पहले ही रावण भगवान राम के हाथों मारा गया।

Dussehra 2024

समुद्र का पानी: समुद्र के पानी को मीठा करना, रावण का दूसरा सपना था। रावण जानता था कि एक न एक दिन पृथ्वी पर पीने का पानी की कमी होगी, इसलिए रावण समुद्र का पानी मीठा करना चाहता था, ताकि पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

Dussehra 2024

गोल्ड था रावण को पसंद: रावण को सोना बहुत पसंद था, इसलिए वह सोने में सुगंध भरना चाहता था। वह चाहता था कि सोने की सुगंध से सोने को आराम से खोज लिया जाए। इसकी वजह यह थी कि रावण सोने का शौकीन था और उसने अपनी पूरी नगरी भी सोने की बनाई थी। रावण चाहता था कि सोने में सुगंध आ जाए ताकि उसे कहीं भी सुगंध से जान लिया जाए।

Dussehra 2024

ईश्वर की पूजा: रावण भले ही भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त और महान ज्ञानी था, लेकिन वह चाहता था कि धरती पर भगवान की पूजा होनी बंद कर दी जाए और लोग उसकी पूजा करें। लेकिन रावण का यह सपना उसके साथ ही जल कर राख हो गया।

Dussehra 2024

मदिरा: रावण का सपना मदिरा को गंधहीन बनाने का भी था। वह चाहता था कि मदिरा में कोई गंध न हो, जिससे सभी लोग बिना गंध के आराम से मदिरापान का आनंद ले सकें।

Dussehra 2024

रंगभेद: रावण रंगभेद को खत्म करना चाहता था। रावण स्वंय काला था, इसलिए वह चाहता था कि सभी लोग गोरे दिखें और कोई किसी का भी सांवले रंग को लेकर मजाक न बनाएं।

Dussehra 2024

खून का रंग: रावण चाहता था कि खून का रंग लाल से सफेद हो जाए ताकि उसके द्वारा कि जाने वाली हत्याओं का किसी को भी पता न चले सके।