
रायपुर. मुक्ताकाशी मंच पर चल रहे पावस प्रसंग के दूसरे दिन महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर मुक्ताकाशी मंच पर तीन प्रस्तुति दी गईं।

खास बात ये रही कि कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी। ऐसा लगा मानों रिमझिम फुहारें पावस प्रसंग का स्वागत कर रही हैं।

मिया मल्हार में किशन देवांगन, कथक नृत्य की प्रस्तुति ज्योति बोहिदार वैष्णव, वायलिन व बांसुरी रोहन नायडू एवं साथी के द्वारा प्रस्तुति दी गई।

रिमझिम फुहार के बीच हुआ पावस प्रसंग

रिमझिम फुहार के बीच हुआ पावस प्रसंग