रायपुर में अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज गया है। हिन्दू परंपरा में अक्षय तृतीया को शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए काफी शुभ माना जाता है। इस दिन थोक में शादियां होती है।
इस दिन शादियों की बहार है। जिले भर में करीब 250 जोड़ों के शादी होने की जानकारी सामने आई है।
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में भी रौनक है। थोक में शादियां होने की वजह से कपड़ा बाजार में भीड़ उमड़ रही है। वहीं दहेज के सामान खरीदी के लिए बर्तन बाजार में भीड़ उमड़ रही है।
अक्षय तृतीया को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दिन बच्चें गुड्डे गुडियों की शादियां परंपरागत रुप से कराते हैं।
हिन्दू परंपरा में अक्षय तृतीया को शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए काफी शुभ माना जाता है। इस दिन थोक में शादियां होती है।
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में भी काफी रौनक है। जगह-जगह मिट्टी के गुड्डा-गुड्डी की बिक्री हो रही है।Photo By- @Rajiv Raina