रतलाम. रतलाम से ग्यारह किलोमीटर दूर गांव इसरथुनी का यह प्राकृतिक दृश्य देखते ही बनता है।यहां बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाका उस पर हरियाली और झरने अलग ही नजारा लगता है। यहां शहर से परिवार बच्चो के साथ हरियाली और झरने का लुफ्त लेने लोग पहुचते है। ग्रामीण द्वारा भुट्टे सेक कर बेचे जाते हे जो शहर के युवा युवती बड़े चाव से खाते है। पहाड़ी इलाके में घुड़सवारी का भी अपना ख़ास मजा है जिसका आनंद युवा लेते है। कोई झरने के बहते पानी में नहाने का मजा, दोपहर से लगा शाम तक यहां लोगो की भीड़ रहती है।