1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे बनाएं अपने बेडरूम को कम्फर्ट जोन, खर्चा नहीं होगा और सुंदर भी लगेगा

कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बेडरूम को अलग लुक देकर इसका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 07, 2018

bedroom vastu tips in hindi

कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बेडरूम को अलग लुक देकर इसका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है। आरामदायक होना बेडरूम की पहली शर्त है। इसी आधार पर इसकी डेकोर थीम तय की जाती है। बेडरूम में आमतौर पर हल्के रंग इस्तेमाल किए जाते हैं। यदि वॉल पेपर लगा रहे हैं तो उसमें बहुत अधिक डिजाइन नहीं होने चाहिए। बेड के हेडबोर्ड पर खास ध्यान दें। इसमें कई ऑप्शन हैं, जैसे-वुडन, कुशन और पैनल। कुशन का समझदारी से उपयोग करें। सॉफ्ट कुशन, थ्रो कुशन और एक्स्ट्रा कुशन लग्जरी और कम्फर्ट की फीलिंग देते हैं।

bedroom vastu tips in hindi

लाइटिंग ऐसी हो जो सॉफ्ट हो और सुकून देने वाली हो। इससे आपकी दिनभर की थकान दूर होने में मदद मिलेगी। बेड स्टोरेज, साइड टेबल और नाइट बोर्ड की डिटेल पर भी ध्यान देना चाहिए। बेड स्टोरेज में ड्रॉअर स्टोरेज या फिर टॉप ओपन स्टोरेज चलन में हैं, जिनमें हाइड्रोलिक हिन्ज लगाने पर इन्हें उठाना आसान हो जाता है।