18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस बेजुबान से सीखिए वफादारी! दोस्त छोड़ भागे लेकिन ये पुलिस से भी भिड़ गया, तस्वीरों में पढ़िए पूरी कहानी

ये कहानी एक शराबी की है जो रोजाना स्ट्रीट डाॅग को रोटी खिलाता था। शनिवार को इसने कुछ ज्यादा पी ली और चौराहे पर गिर पड़ा। इसके दोस्त भाग गए लेकिन स्ट्रीट डाॅग ढाल बनकर खड़ा रहा।

dog_fight.jpg

सहारनपुर का हसनपुर चौक काफी व्यस्त है। डाॅग को लगा कि उसके शराबी दोस्त पर कोई वाहन ना चढ़ जाए तो ढाल बनकर खड़ा हो गया।

dog_love.jpg

स्ट्रीट डाॅग ने कई बार अपने दोस्त ( रोटी डालने वाले मालिक ) को जगाने की कोशिश की और उठाना चाहा लेकिन आज इसका दोस्त नशे में चूर था।

dogi.jpg

ये बाइक वाले लड़के तेज आ रहे थे तो डाॅग को लगा कि ये बाइक इसके शराबी दोस्त पर चढ़ सकती है। यह देख डाॅग इन लड़कों पर झपट पड़ा।

dog_fight.jpg

आते-जाते लोगों ने इस स्ट्रीट डाॅग को हटाने की कोशिश भी लेकिन ये डटा रहा। इस तरह लोग यह हुए कहते हुए आगे बढ़ते रहे कि ‘दोस्ती हो तो ऐसी’

saharanpur_dog.jpg

कुछ लोगों ने इस स्ट्रीट डाॅग के मालिक को गलत तरीके से हाथ-पैर पकड़कर उठाने की कोशिश की तो ये डाॅग इन पर झपट पड़ा।

dog_mitra.jpg

काफी देर बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया तो ये डाॅग गुस्सा हुआ और भोंकने लगा।

pet_dogi.jpg

जब डाॅग को लगा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी मदद के लिए आया है तो ये शांत हो गया और देखने लगा।

pet_dog.jpg

ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग जब इसे उठाकर साइड करने लगे तो डाॅग इनके साथ-साथ रहा

dog_saharanpur.jpg

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इस शराबी युवक को खाली प्लाट में लिटवा दिया लेकिन ये डाॅग युवक के होश में आने तक वहीं डटा रहा।

love_dog.jpg

जब शराबी युवक होश में आया तो इसने भी अपने स्ट्रीट डाॅग को खूब लाड़-लड़ाए और उसे प्यार करता हुआ दिखाई दिया।