28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलाधिकारी ने वनगुर्जरों के साथ बिताया संडे, झोपड़ी में पी चाय और बच्चों को बांटे बिस्किट, देखें तस्वीरें

जिलाधिकारी डॅाक्टर दिनेश चंद्र ने रविवार का दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच शिवालिक की पहाड़ियों में रहने वाले वन गुर्जरों के साथ बिताया। जिलाधिकारी ने इन परिवारों की समस्याएं सुनी और इन आग्रह किया वो अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।

2 min read
Google source verification
dm.jpg

रविवार को अचानक सहारनपुर डीएम डॅाक्टर दिनेश चंद्र शिवालिक की पहाडियों में रहने वाले वन गुर्जरों के परिवारों से मिलने पहुंच गए।

dm_sre.jpg

यहां जिलाधिकारी ने इन परिवारों के सदस्यों को कंबल वितरित किए।

dm_sre_photo.jpg

फिर चौपाल लगाई और झोपड़ियों में इन्ही परिवारों के बीच बैठकर चाय की चुस्की भी ली।

dm_saharanpur.jpg

यहां रहने वाले परिवारों के लोगों से उनकी दिनचर्या के बारे में वार्ता करते हुए चुनौतियों के बारे जाना और संभव मदद कराने का आश्वासन भी दिया।

dm_dinesh.jpg

वन गुर्जर जहां रहते हैं वहां गाड़ी नहीं जाती तो डीएम पैदल ही इन परिवारों से मिलने के लिए शिवालिक की पहाड़ियों के जंगल में पहुंच गए।

dm_visit.jpg

जिलाधिकारी ने इन परिवारों के बच्चों से भी बात की और उनसे रोजाना स्कूल जाने को कहा और बच्चों के बिस्किट बांटे।