रविवार को अचानक सहारनपुर डीएम डॅाक्टर दिनेश चंद्र शिवालिक की पहाडियों में रहने वाले वन गुर्जरों के परिवारों से मिलने पहुंच गए।
यहां जिलाधिकारी ने इन परिवारों के सदस्यों को कंबल वितरित किए।
फिर चौपाल लगाई और झोपड़ियों में इन्ही परिवारों के बीच बैठकर चाय की चुस्की भी ली।
यहां रहने वाले परिवारों के लोगों से उनकी दिनचर्या के बारे में वार्ता करते हुए चुनौतियों के बारे जाना और संभव मदद कराने का आश्वासन भी दिया।
वन गुर्जर जहां रहते हैं वहां गाड़ी नहीं जाती तो डीएम पैदल ही इन परिवारों से मिलने के लिए शिवालिक की पहाड़ियों के जंगल में पहुंच गए।
जिलाधिकारी ने इन परिवारों के बच्चों से भी बात की और उनसे रोजाना स्कूल जाने को कहा और बच्चों के बिस्किट बांटे।