
शाकम्भरी मां को भोग लगाने के लिए बनाया गया महाप्रसाद

भोग से पहले शंकराचार्य आश्रम में प्रसाद को ऐसे लगाया गया

अनुष्ठान और पूजा-अर्चना के बाद भोग से भरी थालियों को सिर पर रखकर नंगे पांव माता के दरबार ले जाया जाता है।

यहां प्रसाद में सभी प्रकार की मिठाई देशी घी से ही बनाई जाती हैं।

भोग से पहले प्रसाद को आश्रम के बड़े हाल में बड़े ही सुंदर ढंग से लागाया जाता है।

बाद में सभी मिठाइयां मिक्स करके श्रद्धालुओं को बांटा जाता है।

मिठाई के साथ-साथ कई प्रकार की नमकीन भी महाप्रसाद में बनाई जाती है।

शाकम्भरी देवी क्षेत्र भगवा रंग से रगा रहता है।