30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NASA ने जारी की Black Moon की तस्वीरें, जानें क्या है ये?

US Space Agency NASA ने 18 अगस्त की रात धरती के एक हिस्से से काले चांद (Black moon) की तस्वीरें ली हैं। जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के सामने पेश किया है।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 20, 2020

4_1.jpg

US Space Agency NASA ने 18 अगस्त की रात धरती के एक हिस्से से काले चांद (Black moon) की तस्वीरें ली हैं। जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के सामने पेश किया है।      

3_5.jpg

काला चांद यानी ब्लैक मून (Black Moon) चांद का वो हिस्सा है जो हमें नहीं दिखता।

2.jpg

32 महीने के अंतर पर हर बार काला चांद धरती के अलग अलग हिस्से पर दिखाई देता है।

1_8.jpg

इस बार का काला चांद यानी ब्लैक मून (Black Moon) 18 अगस्त की रात 10:41 पीएम ईडीटी यानी भारतीय समयानुसार 19 अगस्त की सुबह 8.11 बजे दिखाई दिया था।हालांकि भारत में ये काला चांद नहीं दिखाई दिया था।  

5.jpg

अब अगला ब्लैक मून 30 अप्रैल, 2022 को दिखाई देगा. चांद पूरी तरह से आसमान में समा जाता है.