7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऐसा दिखता है ईशा अंबानी का ससुराल, देखें पिरामल गेट से लेकर पुश्तैनी हवेली तक की तस्वीरें

Isha Ambani Sasural photos : भारत की सबसे अमीर बेटी ईशा अंबानी व पिरामल खानदान के बेटे आनंद पिरामल की शादी 12 दिसम्बर को होगी। पिरामल परिवार मूलरूप से राजस्थान के बगड़ का रहने वाला है।

2 min read
Google source verification
isha ambani ki shadi or Sasural

भारत की सबसे अमीर बेटी ईशा अंबानी व पिरामल खानदान के बेटे आनंद पिरामल की शादी 12 दिसम्बर को होगी। पिरामल परिवार मूलरूप से राजस्थान के बगड़ का रहने वाला है। सभी फोटो - अनिल जांगिड़

Setha piraml or piramal Kothi

आनंद पिरामल उद्योगपति अजय पिरामल के बेटेे हैं। आनंद के परदादा का पिरामल था, जो वर्तमान में इस खानदान का सरनेम बना हुआ है।

Piramal Kothi

यह कोठी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे में स्थित है। ये पीरामल परिवार की पुस्तैनी हवेली है। ऐसे में ईशा अंबानी का ससुराल भी हुआ।

piramal school bagar

पिरामल अक्सर बगड़ आता है। बगड़ में शिक्षा प्रयांस के जरिए कई स्कूल व कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।

piramal haveli

यही वो हवेली है, जो पिरामल कोठी के नाम से जानी जाती है। इसमें आनंद के परदादा का जन्म हुआ था।

piramal gate Bagar

बगड़ में पिरामल खानदान का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है। इस परिवार का बगड़ से खास लगाव है। बगड़ में प्रवेश द्वार के रूप में पिरामल गेट बना हुआ है।

anand piramal in bagar

ईशा अंबानी के होने वाले पति आनंद पिरामल का भी बगड़ से खास लगाव है। आनंद कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए बगड़ आ चुके हैं।

anand piramal in bagar

पिरामल खानदान की चौथी पीढ़ी आनंद पिरामल को भी बगड़ के लोग जानते हैं।