
अरुणाचल प्रदेश में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर हादसे में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव कासनी का बेटा सतीश खांडा शहीद हो गया। पांच बहनों के इकलौते भाई सतीश खांडा की पार्थिव देह करवा चौथ के दिन रविवार को घर आ सकती है। ...देखिए इस बहादुर जवान की अधिक तस्वीरें

हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में शुक्रवार सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 में हुआ।

सतीश खांडा के साथ ही छह अन्य सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए।

वर्ष 2007 में सतीश ने 21 अप्रेल को वायुसेना ज्वाइन की थी।

शहीद सतीश खांडा की पत्नी जयपुर की रहने वाली है। 2013 में शादी हुई।

किरण व शहीद सतीश खांडा के ढाई साल का एक बेटा हर्ष है।

सतीश खांडा ताऊ की मौत पर तीन माह पहले ही गांव आकर गया था।

परिजन सतीश के दिवाली पर आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच उसकी शहादत की खबर ने सबको रुला दिया।

सतीश के पिता की मौत के बाद उसकी मां अंगूरी देवी ने उसे पढ़ाया। पांच बहनों में से तीन की शादी हो चुकी है। दो अभी पढ़ रही हैं।