
नई दिल्ली। अकसर कई लोग घर या प्लॉट लेते समय धोखा खा जाते हैं। इसलिए हम आपको एक ऐसी सूचना देने जा रहे हैं जिससे आपके साथ कभी धोखा नहीं होगा। वह इसलिए क्योंकि नगरपालिकाएं ऐसी ऐप लेकर आ रही है। जिसमें उस मकान की पूरी डिटेल्स होंगी।

इसके तहत लोगों को एक क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि लोग घर बैंठे ही आसानी से इंटरनेट पर सब कुछ जान पाएंगे। यही नहीं इससे प्रॉपटी टैक्स के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक इसके लिए एक यूनिक कोड नंबर भी जनरेट किया जाएगा। जिसका मुख्य काम नगरपालिका संभालेगी।

इस ऐप के आने के बाद सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि लोगों को अपना प्रॉपटी टैक्स जानने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि ऐप के जरिए आसानी से सबकुछ घर बैठे ही हो जाएगा।