3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बारिश का दौर जारी…देखिए तस्वीरें

राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। इस मानसून की बारिश से लोगों के जनजीवन पर काफी असर पडा है। गांवों व कई बांध तालाबों पर जहां चादर चल रही हैं वहीं शहरों में यातायात की स्थिति खराब हो गई है। दोपहिया, चौपहिया वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। सडकों पर जगह जगह गड्ढों से भी वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Sep 11, 2024

धौलपुर में दिन में हुई तेज बारिश के दौरान शहर के मुख्य जगन चौराहा बाजार में बारिश में सडकों पर भरे पानी से होकर गुजरते वाहन। फोटो— नरेश लवानिया

भोपाल में रात के समय हमीदिया रोड पर घंटो जाम लगा रहा। फोटो— अजय शर्मा

भोपाल शहर में तेज बारिश से सडकें लबालब हो गईं। फोटो— अजय शर्मा

उदयपुर में करीब एक घंटा हुई बारिश के दौरान गुलाब बाग मार्ग पर पानी भर गया। बारिश के दौरान गुजरते वाहन। फोटो— प्रमोद सोनी

जबलपुर में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। फोटो— अफरोज खान