
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के प्रमुख ई.के. पलनीस्वामी के नेतृत्व में पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कल्लकुरिची जहरीली शराब त्रासदी की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को यहां भूख हड़ताल की।

विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान डालने के आरोप में मौजूदा विधानसभा सत्र से निलंबित अन्नाद्रमुक विधायकों ने काली शर्ट पहनकर सुबह नौ बजे राजरत्नम स्टेडियम में भूख हड़ताल शुरू की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार की आलोचना करते हुए कहा वह जहरीली शराब से हुई मौतों पर कार्रवाई करने के बजाए लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। भूख हड़ताल गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हुई। भूख हड़ताल में डीएमडीके महासचिव प्रेमलता ने लिया हिस्सा

मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, भूख हड़ताल राज्य विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की अनुमति न दिए जाने की निंदा के लिए भी की जा रही है। पलनीस्वामी ने बुधवार को कहा था कि 60 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला देने वाली जहरीली शराब त्रासदी पर बहस से इनकार करना और अन्नाद्रमुक विधायकों को निलंबित करना लोकतंत्र के खिलाफ है।