6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे मातरम् के 150 साल पर आर्मी का बैंड वादन, देखें तस्वीरें

जयपुर के दिल कहलाए जाने वाला अल्बर्ट हाल के सामने सेना के सीआरपीएफ बैंड द्वारा वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय भक्ति गीतों को बजाया गया। इस दौरान जयपुर और उसके बाहर से आए पर्यटक भी फोटो वीडियो लेते दिखे। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

2 min read
Google source verification
Albert hall of jaipur

जयपुर के अल्बर्ट हाल म्यूजियम के सामने सेना के सीआरपीएफ के बैंड ने राष्ट्रीय भक्ति के गीतों बजाया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Albert hall of jaipur

इस मौके पर जयपुर और उसके बाहर से आए पर्यटक बैंड को सुन कर उनके फोटो वीडियो लेते भी दिखे। काफी लोग इस मौके पर पहुंचे थे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Albert hall of jaipur

दो प्रकार के बैंड पहुंचे थे। एक ब्रास बैंड दूसरा पाइप बैंड। जयपुर उनकी विशेष धुनों से गूंज उठा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Albert hall of jaipur

ढलते सूरज की सतरंगी आभा में राष्ट्रीय भक्ति के गीतों से समा बेहद सुहाना हो गया। पीछे अल्बर्ट हाल पर की लाइटिंग भी माहौल को और खूबसूरत बना रही थी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।