27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार

सुलतानपुर जिले में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया गया।

2 min read
Google source verification
Eid-Ul-Azha Celebration

जिले में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया गया।

Eid-Ul-Azha Celebration

Eid-Ul-Azha Celebration

ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज अता की गई, हजरत मौलाना लतीफ ने नमाज अता कराई और मुल्क के सलामती की दुआ मांगी।

Eid-Ul-Azha Celebration

हजरत मौलाना लतीफ ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार कुर्बानी और अल्लाह के प्रति पूर्ण विश्वास का एहसास कराती है। ईद उल अज़हा फर्ज ए कुर्बान का त्यौहार माना जाता है।

Eid-Ul-Azha Celebration

एडीएम प्रशासन बीड़ी सिंह, एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायन, एसडीएम सदर प्रणय सिंह, सीओ सिटी श्याम देव विष्ट, नायब नगर बृजेन्द्र उपाध्याय ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार एई आर के सिंह कोतवाल वी के मिश्र ,रामराज यादव, श्याम सुंदर पांडेय, एसआई सचिन राठी ,अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह ,नगर सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष बलदेव सिंह,गोपाल अग्रहरि रामआसरे ब्रिगेडियर, गंगा शरण मो सलीम, जलील अहमद, मकबूल अहमद नूरी पवन अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।