
टीवी के मशहूर के फेमस राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों गोवा में अपना हॉलीडे इंज्वॉय कर रहे हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायारल हो रही हैं।

गुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना बनर्जी का बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट किया।

तस्वीरों में कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है।

इस दौरान देबिना काफी खुश और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।