
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर को जयपुर से उदयपुर होली डे एक्सप्रेस फतहनगर से होकर गुजर रही थी। प्रताप चौराहा पर समपार फाटक के यहां एक महिला पटरी पार कर रही थी, उसी समय रेल को आता देख फाटक के गेटमैैन ने आवाज भी दी लेकिन ट्रेन की गति इतनी थी कि महिला को संभलने तक का मौका भी नहींं मिलाा।

ट्रेन से कट कर महिला क्षत विक्षत हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रेन कुछ आगे जाकर रूकी।

ट्रेन के गुजरने केे बाद लोग पटरियों की तरफ दौड़ पड़े लेेकिन तब तक महिला का शव पटरियों पर बिखर गया था।

जिसने भी ये हादसा देखा उसका दिल दहल गया। इधर, पटरी के दूसरी तरफ इंतजार कर रहे पति को जब किसी महिला के कटने की सूचना मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।