2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akanksha Dubey Suicide: खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती थी टक्कर, भाई और ब्वॉयफ्रेंड से करती थीं बेपनाह मोहब्ब्त

भोजपुरी की खूबसूरत हीरोइन आकांक्षा दुबे ने कम समय में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था। हालांकि, 25 साल की एक्ट्रेस ने वाराणसी के एक होटल में रविवार को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। इसने पूरे इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया है। जानिए उनके बारे में….

3 min read
Google source verification
photo_2023-03-26_14-18-30_1.jpg

भोजपुरी की खूबसूरत हीरोइन आकांक्षा दुबे ने कम समय में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था। हालांकि, 25 साल की एक्ट्रेस ने वाराणसी के एक होटल में रविवार को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। इसने पूरे इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया है। जानिए उनके बारे में….

photo_2023-03-26_14-02-27.jpg

21 अक्टूबर 1998 को यूपी के भदोही में जन्मीं आकांक्षा 3 साल की उम्र में मुंबई आ गई थीं। उन्हें पॉपुलैरिटी टिक टॉक और इंस्टाग्राम से मिली। इंस्टाग्राम पर इनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया क्वीन थीं आकांक्षा

photo_2023-03-26_14-02-04.jpg

आकांक्षा दुबे बचपन से ही डांस और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। लेकिन उनके पिता को ये बिल्कुल पंसद नहीं था। आकांक्षा के पिता उन्हें IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे। हालांकि, एक्ट्रेस की उनकी उपलब्धि से उनके माता-पिता खुश हो गए और उन्हें सपोर्ट करने लगे।

photo_2023-03-26_14-03-18.jpg

आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है और उनके अधिकतर गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं। इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म नायक की शूटिंग कर रही थीं।

photo_2023-03-26_14-03-26.jpg

आकांक्षा दुबे के कई गानों और फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया जिन में तू जवान हम लैका, काशी हिले पटना हिले, नमरिया कमरिया में घोस देब, बहुरिया, मेरा जंग मेरा फैसला, मुझसे शादी करोगी, वीरो की वीर, फाइटर किंग आदि शामिल हैं।

photo_2023-03-26_14-03-35.jpg

आकांक्षा के सुसाइड करने से कुछ घंटे बाद ही उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ। गाने का टाइटल है 'ये आरा कभी हारा नहीं।' गाने के वीडियो को पवन सिंह और आकांक्षा पर फिल्माया गया है। गाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।

photo_2023-03-26_14-03-23.jpg

आकांक्षा भोजपुरी सिनेमा की एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट म्यूजिक एलबम्स दिए हैं। उन्होंने समर सिंह, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडे सहित कई स्टार्स के साथ दिखीं।

photo_2023-03-26_14-03-33.jpg

आकांक्षा की आखिरी फिल्म नायक के हीरो अखिलेश वर्मा थे और इसमें संजय पांडे भी अहम रोल में काम कर रहे थे। फिल्म की लीड हीरोइन वहीं थी और इसके अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पेंडिंग में थे।

photo_2023-03-26_14-03-21.jpg

आकांक्षा दुबे एक ऐसी अभिनेत्री थी जो लोगों से बेहद अच्छे से बात करती थी उनका व्यवहार हर किसी के साथ अच्छा था। वह सबसे अच्छे से बात करती थी।

photo_2023-03-26_14-03-28.jpg

आकांक्षा लगातार काम कर रही थीं, इसलिए ये भी नहीं कह सकते कि उन्हें फिल्में नहीं मिल रही जिसके कारण वे परेशान थीं। उनके कई गानों ने मिलियंस क्लब में एंट्री ली है और निर्देशक भी उन्हें खूब फिल्में ऑफर करते थे।