16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO: रंगभरी एकादशी पर गौना कराने पहुंचे बाबा विश्वनाथ, जमकर उड़े रंग और गुलाल

Rangbhari Ekadashi: देवलोक के सारे देवी-देवता इस दिन स्वर्गलोक से बाबा के ऊपर गुलाल फेंकते हैं।

2 min read
Google source verification
baba_vishvnath.jpg

विश्वनाथ मंदिर के महंत ने बताया कि मान्यता के मुताबिक देवलोक के सारे देवी-देवता इस दिन स्वर्गलोक से बाबा के ऊपर गुलाल फेंकते हैं।        

rang_bhari.jpg

बाबा विश्वनाथ का बसंत पंचमी को तिलक, शिवरात्रि को शादी और रंगभरी एकादशी को गौना होता है।

baba_kashi.jpg

रंग एकादशी पर मंदिर परिसर डमरुओं की आवाज से गुंजायमान हो जाता है। यह परंपरा को 200 साल पहले से चली आ रही है।

rangbhari_kashi.jpg

बाबा विश्वनाथ और मां पार्वती की प्रतिमा बनारस की संकरी गलियों में गुलाल के साथ घुमाते हैं। रंगभरी एकादशी के दिन रंग और गुलालों से काशी मानों नहा उठती है।