29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक समेत नहर में गिरे लोग, तीन साल का मासूम डूबा

माधोटांडा थाना क्षेत्र में खारजा नहर पर बना क्षतिग्रस्त पुल राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

2 min read
Google source verification
child drown in canal

child drown in canal

पीलीभीत। जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में खारजा नहर पर बना पुल राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पुल की टूटी रेलिंग चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को फिर छह लोग हादसे का शिकार हो गए। बाइक सवार दंपति समेत छह लोग नहर में गिर गए। जिसमें पांच लोगों को निकाल लिया गया, जबकि तीन साल का मासूम बच्चा डूब गया। देर रात तक मासूम का पता नहीं चल पाया। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे है।


बाइक समेत नहर में गिरे लोग
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव दयालपुर निवासी राधेश्याम अपनी पत्नी किरन व तीन साल के बेटे संजय को लेकर अपनी सुसराल गांव मझा से घर लौट रहे थे। जब वे खारजा नहर के पुल पर पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वो अपनी मय बाइक के नहर में गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइक भी नहर में गिर गई। जिस पर भी तीन लोग बैठे थे। आसपास मौजूद लोगों ने नहर में कूदकर पांच लोगों की जान बचाई, लेकिन तीन साल का मासूम बच्चा पानी के बहाव में बह गया।

ये भी पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह


मासूम बच्चे की तलाश जारी
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भी मासूम की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात और घना कोहरा होने की वजह से मासूम की तलाश नहीं हो सकी। शुक्रवार सुबह से पुलिस गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं। वहीं नहर में गिरने से घायल हुए लोगों को सीएचसी माधोटांडा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में रोष है। उनका कहना है कि इस पुल पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है।

Story Loader