20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत में बड़ा हादसा, शादी समारोह से लौटते वक्त कार खाई में गिरी, पांच की मौत

  हादसा असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

प्रतीकात्मक फोटो

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीलीभीत के असम हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:पहली बार मां बन रही महिलाओं को 5000 रुपए दे रही सरकार

हादसा असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पूरनपुर की सुरभि कॉलोनी निवासी अश्वनी उपाध्याय अपने बेटे व कुछ साथियों के साथ शादी में शामिल होने गए थे। रात में 12 बजे करीब वे वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई फिर खाई में गिर गई। कार में कुल दस लोग बैठे थे। उनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय गजरौला इंस्पेक्टर नरेश कश्यप गश्त पर थे। उन्होंने लोगों की मदद से गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में अश्वनी उपाध्याय, अमित कश्यप, नोनी, गोलू और लव शामिल हैं। बाकी पांच अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।