
Tiger Attacked on Farmer : पीलीभीत में एक किसान को टाइगर मारकर खा गया। किसान रात में अपने खेत से लौट रहा था। घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक से किसान के ऊपर हमला कर दिया। झपट्टा मारकर बाघ किसान को झाड़ियों में ले जाकर खाने लगा। बाघ किसान के शरीर को आधा खा गया।
जब किसान काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो किसान की तलाश करते हुए उसके बेटे ग्रामीणों के साथ खेत की ओर पहुंचे तो देखा टाइगर उनके पिता को पेड़ के नीचे बैठा खा रहा है। काफी संख्या में ग्रामाीण उस वक्त वहां पर मौजूद थे सभी ने जोर से शोर मचाया, तब जाकर टाइगर वहां से भागा। घटना मंगलवार रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास नजीरगंज गांव की है। हरिपुर रेंज के वन रेंजर शहीर अहमद ने घटना की पुष्टि की। कहा- टाइगर के हमले में हंसराज (50) की मौत हो गई। रात एक बजे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
नजीरगंज गांव के रहने वाले हंसराज अपने खेत में मंगलवार की रात को पानी लगा रहे थे। दो चार किसानों और अपने बेटों के साथ हंसराज पानी देने के लिए गए हुए थे। फिर करीब 7 बजे सभी खेत से वापस आ गए, क्योंकि खाना वगैरह खाना था, हंसराज को अपने खेत में 10 बजे तक पानी फुल होने की उम्मीद थी। इसी के चलते वह खेत पर 10 बजे साइकिल से चले गए। उन्होंने अपने खेत का पानी बंद किया और खेत से घर को आने लगे, इसी दौरान बाघ ने उनपर हमला कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि रात में कोई भी वन विभाग का कर्मचारी या टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना तुरंत ही दे दी गई थी। वहीं, रेंजर शहीर अहमद का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मैं और हमारी टीम मौके पर पहुंची थी। पूरनपुर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।
Published on:
14 May 2025 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
