
पीलीभीत। पुलिस अभिरक्षा में जिला मुख्यालय से कोर्ट में बयान दर्ज करा कर वापस लौट रही युवती पर पति ने अपने साथियों के साथ घेराबंदी करके हमला कर दिया। इस हमले के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पीड़िता का परिवार दहशत में है। पीड़िता के पिता ने अपने परिवार के साथ जाकर बीसलपुर थाने में तहरीर दी है।
पीड़िता के पिता नरेश कुमार ने बीसलपुर थाने में दी तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री का विवाह 2014 में बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुसरहा गांव के निवासी घनेंद्र पुत्र हरीश कुमार से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज के लिए तंग करने लगे थे जिसके बाद विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर Dowry Act के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- व्यापारियों के समर्थन में उतरे किन्नर, किया अनोखा प्रदर्शन
बीती शाम वह अपने परिवार के साथ कोर्ट में बेटी के बयान करा कर अपनी कार से वापस लौट रहे थे तभी उसके दामाद घनेंद्र ने अपने पिता हरीश कुमार व भाई जितेंद्र समेत कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनकी कार को घेर कर धारदार हथियारों व लाठी डंडों से हमला बोल दिया। राहगीरों के आ जाने पर सभी अभियुक्त जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बीसलपुर थाना पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
04 Feb 2020 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
