
path kind
पीलीभीत। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने स्टेडियम रोड पर संचालित गैरकाकूनी पैथालॉजी लैब पैथकाइंड को सील कर दिया। सीएमओ डा0 सीमा अग्रवाल ने सदर तहसील के एसडीएम सौरभ दुबे के नेतृत्व में पहुंची टीम ने यह कार्रवाई की।
इसलिए हुई कार्रवाई, बंद कराई लैब
दरअसल हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में इटावा के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न जिलों में संचालित गैर पंजीकृत पैथकांइड पैथालॉजी लैब को दो दिन के भीतर सील कराने का आदेश पारित किया था। आदेश यहां आते ही सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने एसीएमओ समेत सदर के एसडीएम व सीओ सिटी को पत्र भेजकर हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस आदेश के पालन का साक्ष्य भी हाईकोर्ट में पेश करना है। ऐसे में स्टेडियम रोड पर स्थित गैर पंजीकृत पैथ काइंड को सील कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
Published on:
22 Jan 2019 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
