
पीलीभीत में सीएम योगी का हाथ पकड़कर पीएम मोदी ने किया इशारा।
pm modi Rally in Pilibhit: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीएम योगी मंच से उठकर पीछे की ओर जाते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी उनका हाथ पकड़कर आगे से जाने का इशारा करते हैं। दरअसल, पीएम की रैली का मंच संचालन कर रही भाजपा की महिला पदाधिकारी ने संबोधन के लिए सीएम योगी को मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया था।
इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भरे मंच पर जगह नहीं होने के चलते सीएम योगी पीछे से पोडियम की तरफ जाने लगे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे अपने सामने से जाने लिए इशारा किया। इसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री के आगे से भाषण देने के लिए निकले।
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। रिस्की यादव नाम के एक यूजर ने लिखा “अभी चुनाव है इसलिए वोट के लिए इज्जत दे रहे। चुनाव बाद हटाना भी तो है।” इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को 39 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।
Updated on:
09 Apr 2024 05:57 pm
Published on:
09 Apr 2024 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
