24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत

बम बम भोले के जयकारों से गूंजा प्राचीन गौरी शंकर मंदिर, देखें वीडियो

पीलीभीत का गौरी शंकर मंदिर हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।

Google source verification

पीलीभीत। महाशिवरात्रि पर पीलीभीत शहर का प्राचीन गौरी शंकर मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। बुधवार सुबह से ही मंदिर में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा पड़ा। भगवान शिव के जलाभिषेक को भक्तों की लंबी कतारें लग गई। भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान शिव की आराधना कर मन्नतें मांगी। जिले के अन्य शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।


शहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। भक्तों ने विधि विधान के साथ अपने आराध्य की आराधना की। इस दौरान मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया। वही शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया गया।


गौरीशंकर मंदिर हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार रोहिला सरदार हाफिज रहमत खां ने करवाया था। हर रोज हजारों की संख्या में लोग भगवान गौरी शंकर दरबार में आकर मनोकमना मांगते हैं।