8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pilibhit Encounter: हादसा या साजिश? आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो थानों की पुलिस अलर्ट

Pilibhit Encounter: रामपुर में आतंकियों के शव लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। करीब 45 मिनट बाद दूसरी एंबुलेंस से शव को भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Pilibhit Encounter

Pilibhit Encounter: पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के शव लेकर पंजाब जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा रामपुर के अजीतपुर बाईपास पर हुआ, जो सिविल लाइंस और शहजादनगर थाने की सीमा पर स्थित है। इस कारण दोनों थानों की पुलिस को तुरंत अलर्ट किया गया और घटनास्थल पर भेजा गया।

देर रात रवाना हुए तीनों शव

पुलिस और फोर्स ने हादसाग्रस्त एंबुलेंस को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। जब तक दूसरी एंबुलेंस नहीं आई, तब तक पुलिस की स्थिति तनावपूर्ण रही। करीब 45 मिनट बाद एक दूसरी एंबुलेंस आई, जिसमें शवों को और पुलिस टीम को आगे भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 11:45 बजे हुआ।

यह भी पढ़ें: पंजाब के बाद यूपी बना खालिस्तानियों का गढ़, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

आतंकी पन्नू ने दी धमकी

खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर आतंकी पन्नू ने धमकी दी है। आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए कुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में धमाके करने की धमकी देते हुए पन्नू ने तीन तारीखें बताई हैं। इसमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या और तीन फरवरी बसंत पंचमी की तारीख है। बता दें कि ये तीनों शाही स्नान की तारीखें हैं, जिनमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रयागराज महाकुंभ में मौजूद रहेंगे।